कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने उन्हें वनडे टीम के कप्तान पद से हटाए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए श्री लंका क्रिकेट बोर्ड(एसएलसी) को पत्र लिखा है। मैथ्यूज ने मुताबिक, एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन के मामले में उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि एशिया कप में श्री लंका के खराब प्रदर्शन के कारण मैथ्यूज को वनडे टीम के कप्तान पद से हटा दिया गया और दिनेश चंडीमल को टीम की कमान सौंपी गई। नाराज मैथ्यूज ने श्री लंका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है- ‘शुक्रवार को हुई एसएलसी और कोचों की बैठक के बाद मुझे वनडे और टी-20 टीमों के कप्तान पद से हटने के लिए कहा गया। मैं पहले बेहद हैरान हुआ और मुझे ऐसा महसूस हुआ कि एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन के मामले में मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है।’ इसके अलावा मैथ्यूज ने पत्र लिखा, ‘मैं एशिया कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार का जिम्मा उठाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे साथ धोखा हुआ है और पूरा दोष मुझ पर डाला जा रहा है। सभी फैसले चयनकर्ताओं और मुख्य कोच के बीच आपसी सहमति से लिए गए।’ उन्होंने कहा, ‘एसएलसी की ओर से दिए गए कारण के साथ मैं सहमत नहीं हूं। हालांकि, मैं चयन समिति का सम्मान करता हूं।’
135 Views