नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कर दिया है कि मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। रविवार शाम को ट्वीट कर उन्होंने बताया कि गोवाप्रदेश बीजेपी की कोर टीम के साथ चर्चा कर यह निर्णय लिया गया है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर राज्य सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल और विभागों में जल्द ही बदलाव किया जाएगा। आपको बता दें कि गोवा के चीफ मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर लंबे समय से स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे हैं और इन दिनों एम्स में उपचार के लिए भर्ती हैं। इस बीच, ऐसी खबरें आ रही थीं कि सूबे की सत्ता में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल दलों ने उनके रिप्लेसमेंट के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। सहयोगी दलों का कहना था कि पर्रिकर राज्य को समय नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट की तलाश की जानी चाहिए। हालांकि बीजेपी प्रेजिडेंट ने अब साफ कर दिया है कि मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बने रहेंगे। कुछ दिन पहले कांग्रेस के विधायकों ने गोवा के गवर्नर से मिलकर मौजूदा सरकार को विश्वासमत हासिल करने की चुनौती दी थी। हालांकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने हाल में आरोप लगाया था कि कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करके सुर्खियों में आने की कोशिश कर रही है क्योंकि उसके पास जरूरी संख्या बल नहीं है।
134 Views