129 Views

‘मेंटल है क्या’ की राइटर का खुलासा, कंगना के संग काम करने को लेकर दी गई थी चेतावनी

मुम्बई। राइटर कनिका ढिल्लन हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म ‘मनमर्जियां’ की सक्सेस से काफी उत्साहित हैं और अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के लिए कमर कस ली है। इस फिल्म में राजकुमार राव और कंगना रनौत की जोड़ी है, जिसके लिए फैंस भी काफी एक्साइडटेड हैं। लेकिन कनिका ढिल्लन ने कंगना रनौत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। ‘मेंटल है क्या’ की राइटर कनिका ढिल्लन ने दावा किया है कि उन्हें चेतावनी दी गई थी कि वह फिल्म में कंगना रनौत के साथ काम न करें। रिपोर्ट्स के अनुसार, कनिका ढिल्लन ने कहा कि कंगना के बीते वक्त और विवादों की वजह से उन्हें चेतावनी दी गई थी कि ‘मेंटल है क्या’ में वह कंगना के साथ काम न करें वरना यह उनके लिए खराब एक्स्पीरियंस साबित हो सकता है।
कनिका ने उन बातों पर ध्यान नहीं दिया और जब उन्होंने ‘मेंटल है क्या’ में कंगना के साथ काम किया तो उन्हें पता चला कि कंगना ऐसी बिल्कुल भी नहीं हैं, जैसा उनके बारे में कहा गया था। बल्कि वह तो बेहद निडर, तेज और दिलचस्प इंसान हैं। कनिका ढिल्लन ने यह भी कहा कि उन्हें कंगना के साथ काम करके बड़ा मज़ा आया। बता दें कि बीते कुछ वक्त में कंगना रनौत के साथ काफी विवाद जुड़े हैं। पिछले साल ही वह तब विवादों में आ गईं थी जब ‘सिमरन’ फिल्म में अपूर्व असरानी के नाम के पहले कंगना रनौत का नाम बतौर अडिशनल डायलॉग और स्टोरी राइटर लिखा गया। वहीं, फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की बात करें तो यह एक साइकॉलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी। इसे नैशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी लंदन और मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top