152 Views

शराब पीने के बाद न्यूड होकर कार चला रहे थे चीनी नागरिक

मेरठ। मेरठ पुलिस ने कथित रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत चीनी नागरिकों की एसयूवी सोमवार तड़के दुर्घटना का शिकार हुई। चीनी नागरिकों के वाहन ने पहले एक कार को टक्कर मारी इसके बाद वह सामान ढोने वाले वाहन से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि चीनी नागरिकों की एसयूवी नियंत्रण से बाहर और उसकी रफ्तार काफी तेज थी। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, चीनी नागरिकों की एसयूवी ने जिस कार को टक्कर मारी उसे राजीव रस्तोगी चला रहे थे। इस दुर्घटना में वह भी घायल हुए। रस्तोगी दुर्घटना करने वाले चीनी नागरिकों के पास जब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दोनों शराब के नशे में धुत और पूरी तरह से नग्न थे। एसयूवी का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है। दोनों चीनी नागरिकों की पहचान हुनान प्रांत के गुओकिंग शिआ (45) और वेनशिंग जू (51) के रूप में हुई है। इन दोनों को कपड़े पहनाकर पुलिस स्टेशन लाया गया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दोनों एक चीनी कंपनी के गुणवत्ता नियंत्रक विशेषज्ञ हैं जो चीन को मीट उत्पादों का निर्यात करने वाली यहां की एक स्थानीय कंपनी का अक्सर दौरा करते हैं। दोनों चीनी नागरिक शहर के मंगल पांडे नगर इलाके में किराए के घर में रहते हैं। गत रविवार को दोनों ने ई-ब्लॉक क्षेत्र में पार्टी की। इस पार्टी में दोनों ने जमकर शराब की जिसके बाद यह दुर्घटना हुई। चीनी नागरिकों से यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने कपड़े क्यों उतार दिए थे। शिआ ने कहा, ‘मैंने भारत की बनी बीयर काफी मात्रा में पी ली जिसे मैं संभाल नहीं सका।’ कार चालक रस्तोगी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी एवं मोटर वेहिकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत शिआ के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने कहा, ‘चीनी नागरिकों के इस उदंड व्यवहार के सभी संभावित कारणों को हम देख रहे हैं। मामले की जांच जारी है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top