137 Views

कोलकाता के माजेरहाट में पुल का एक हिस्सा गिरा, घायल पहुंचाये गए अस्पताल

नई दिल्ली। कोलकाता में एक बड़ा हादसा पेश आया है यहां के माजेरहाट इलाके में एक पुल का हिस्सा गिर गया है। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। इसके अलावा तमाम गाड़ियां भी वहां फंसी हैं। राहत व बचाव कार्य में स्थानीय लोग और एजेंसियां जुटी हैं। कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मौके पर हैं। कोलकाता के मेयर भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मरने वालों की सूचना अभी सामने नहीं आई है लेकिन घटना की वीभत्सता बहुत ज्यादा बताई जा रही है। गौरतलब है कि कोलकाता में 2016 में भी इसी तरह का एक बड़ा हादसा हुआ था। उस समय निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर का एक हिस्से के गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 70 लोग घायल हो गए थे।
हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है वहीं 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह पुल बेहाला-इकबालपुर को जोड़ता था। यह पुल करीब 60 वर्ष पुराना था। बीते कुछ दिनों से इसकी मरम्मत का काम चल रहा था। दार्जिलिंग पहुंची हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को लेकर कहा,’हम लोग बहुत चिंतित हैं। रेस्क्यू टीम से अपडेट लिया जा रहा है। हम वापस लौटना (कोलकाता) चाहते हैं। पर शाम में यहां से फ्लाइट ही नहीं है। हमारी टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। राहत-बचाव ही पहली प्राथमिकता है। बाकी की जांच-पड़ताल बाद में होगी।’ क्षतिग्रस्त पुल के नीचे कई गाड़ियां भी दबी हैं। दबे लोगों को बचाने का काम में स्थानीय लोग और एजेंसियां लगी हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है कहा जा रहा है कि घटनास्थल के पास में सेना का कैंप भी है। उनसे भी मदद मांगी गई है। अभी तक यह घायलों या मरनेवालों की संख्या के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। पुल के नीचे एक मिनी बस के भी फंसे होने की बात सामने आ रही है। सीएम ममता बनर्जी ने राहत एवं बचाव कार्य के साथ मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। बीजेपी ने इस हादसे के लिए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top