जम्मू। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन और तत्तपानी की राह-ए-अमन पर भारत एवं पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने आपस में मुलाकात करने के साथ ही एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए ईद की मिठाइयों और बधाइयों का आदान प्रदान किया। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे सर्वप्रथम जिले में पाकिस्तानी सेना के आग्रह पर चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन के गेट खोले गए। यहां पर दोनों तरफ के सैन्य अधिकारी जवानों के साथ हाथों में मिठाइयां लिए पहुंचे। उन्होंने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद दोनों तरफ से मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ। करीब आठ मिनट बाद दोनों तरफ से सैन्य अधिकारियों ने एक-दूसरे से विदा ली और राह-ए-मिलन के गेट बंद कर दिए गए।
141 Views