ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन में पिज्जा डिलीवरी ड्राइवर के साथ खराब बर्ताव किए जाने की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में एक शख्स को नस्लीय टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो में नस्लीय टिप्पणी कर रहे शख्स को ‘बेवकूफ भूरा लड़का’ कहते सुना जा सकता है। विवाद उस समय बढ़ा जब डिलिवरी एजेंट और ग्राहक के बीच भुगतान के मोड को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को २ मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
खबर के मुताबिक ब्रैम्पटन में हुई इस घटना में ग्राहक डिलिवरी करने आए एजेंट को परेशान करता दिखा। ग्राहक टिकटॉक के लिए कंटेंट बनाने का प्रयास कर रहा था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने इस घटना पर कई टिप्पणियां भी कीं। एक यूजर ने कैनेडियन शख्स की नस्लीय टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया और गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि “उसे लोगों का अपमान करने वाले ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं”।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि “यह इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है”। यूजर ने कहा कि “किसी के साथ खराब बर्ताव करने का अंजाम भी वैसा ही होता है”।
वीडियो की आवाज सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राहक एक पुरुष है। हालांकि, उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।
124 Views