118 Views

नीदरलैंड के कैफे में कई लोग बंधक बनाए, इमारतें करवाई गईं खाली

एडे । नीदरलैंड के एडे शहर में स्थित कैफे में कई लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर सामने आई है। पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी की है जहां एक इमारत में कई लोगों को बंधक बनाया गया है। पुलिस ने आसपास की इमारतों को खाली करवाया है।
एम्स्टर्डम से ८५ किलोमीटर (५३ मील) दक्षिण-पूर्व में एक ग्रामीण बाजार शहर, एडे में घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई है। यहां पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घेराबंदी वाले इलाके में सड़कों पर दिखाई दे रही हैं। नगर पालिका के अनुसार, एडे के सेंट्रल हिस्से की सभी दुकानें बंद रहने वाली हैं। अब ऐसी खबर सामने आई है कि पुलिस ने कैफे में बंधक बनाए तीन लोगों को छुड़वा लिया है।

Scroll to Top