275 Views

जेनको कैनेडा एलईडी के मुख्यालय में भारी पुलिस बल और एम्बुलेंस

ब्रैम्पटन। कैनेडा में थर्ड वर्ल्ड की तरह ही राजनीति – धर्म और बिज़्नेस का नेक्सस देखने को मिल रहा है. मामला तब ज़्यादा ख़राब हो जाता है जब धन और सत्ता के नशे में शराब भी मिल जाए. कल इसकी परिणति एक भयानक दुर्घटना की शक्ल में हुई.

हिंदी टाइम्स मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार जेनको कैनेडा एलईडी के मुख्यालय में २७ मार्च की शाम को ८ बजे से १० बजे के बीच भारी संख्या में पुलिस बल और एम्बुलेंस पहुँचने की जानकारी प्राप्त हुई.

सूत्रों के अनुसार जेनको कैनेडा के मालिक और ब्रैम्पटन, कैनेडा में भारत माता मंदिर के कर्ता धर्ता जेफ़ लाल हर बुधवार की शाम को ब्रैम्पटन ईस्ट से कंज़र्वेटिव पार्टी के नॉमिनेशन के लिए अपने समर्थकों के साथ पब्लिक मीटिंग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में राजनीतिक भाषणों के साथ खाने और शराब का भरपूर उपयोग किया जा रहा था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल की इस मीटिंग में जब शराब और राजनीति का संगम हो रहा था. तब शराब के नशे में एक व्यक्ति जेनको कैनेडा के दूसरे फ़्लोर / मंज़िल से नीचे गिरा जिससे जेनको कैनेडा के ग्राउंड फ़्लोर पर चारों तरफ़ खून ही खून फैल गया. सूत्रों की मानें तो शराब और राजनीति के इस संगम में गोते लगा रहे इंडो – कैनेडियन समाज के कई गणमान्य लोग पुलिस के आने के पहले ही तुरंत खिसक लिए. जिसमें भारत माता मंदिर और जेनको कैनेडा के अध्यक्ष श्री जेफ़ लाल भी शामिल थे.

सूत्रों के अनुसार गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम नील बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। हिंदी टाइम्स मीडिया ने श्री जेफ़ लाल से उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया है लेकिन उनका कोई उत्तर अभी प्राप्त नहीं हुआ है.

Scroll to Top