66 Views

लागू होने से पहले विवादों में आया ‘रेन टैक्स’, विरोध में उठ रहे स्वर

टोरंटो। कैनेडा में बरसात और बर्फ पिघलने के कारण बहने वाले पानी को लेकर टोरंटो शहर के निवासियों पर सरकार टैक्स लगाने जा रही है। यह टैक्स इसलिए लगाया जा रहा है ताकि इस पानी को सही से बहाया जा सके। इस टैक्स को लोगों ने ‘रेन टैक्स’ का नाम दिया है। टोरंटो शहर यह नया टैक्स अपने सभी नागरिकों पर लगाएगा। लेकिन लागू होने से पहले ही इसका जम कर विरोध भी हो रहा है।
दरअसल इस टैक्स का वास्तविक नाम ‘रेन टैक्स’ नहीं बल्कि स्टॉर्मवाटर टैक्स है। इस टैक्स को टोरंटो शहर में पानी की आपूर्ति सही करने और स्वच्छ रखने के लिए लाए जाने का प्रस्ताव है। स्टॉर्मवाटर का मतलब अचानक आने वाले पानी से है। इसमें बारिश से शहर में जमा होने वाले पानी और बर्फ पिघलने से जमा होने वाले पानी का प्रबंध किया जाएगा। टोरंटो शहर में अभी व्यवस्था के तहत जो पानी बारिश या बर्फ पिघलने से इकट्ठा होता है, उसे सीवर सिस्टम की मदद से निकाला जाता है।
इस दूषित पानी का बड़ा हिस्सा पीने वाले पानी के साथ भी मिल जाता है। इससे पीने वाले पानी में भी समास्याएं हो सकती हैं। हालाँकि, कभी कभी ज्यादा बारिश या ज्यादा बर्फ पिघलने के कारण शहर में पानी भर जाता है जिसे निकालने और पीने के पानी से अलग करने में दिक्कत आती है।
इसके अलावा इस फ़ालतू पानी का प्रबन्धन भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि शहरों में कंक्रीट वाले इलाके बढ़ रहे हैं। जहाँ कंक्रीट वाले इलाके हैं वहाँ यह पानी आसानी से नहीं निकलता और शहर के प्रशासन को इसके लिए अधिक मशक्कत करनी पड़ती है। इसी व्यवस्था को बदलने के लिए यह नया रेन टैक्स लाया जा रहा है। शहर के प्रशासन का कहना है कि वह यह टैक्स लाकर नया इन्फ्रा बनाएगा जिससे पानी शहर से जल्दी निकले और जलभराव की स्थिति न आए।
रेन टैक्स हर इलाके का अलग अलग होगा। जानकारी के मुताबिक जहां ज्यादा इमारतें होंगी वहां रनऑफ भी ज्यादा होगा, ऐसे में वहां रेन टैक्स भी ज्यादा होगा। इसमें घर, पार्किंग लॉट और कंक्रीट से बनी कई चीजें शामिल हैं। वहीं जिन जगहों पर कम इमारतें है वहां टैक्स भी घट जाएगा।
गौरतलब है कि कैनेडा में लोगों पर पर्सनल टैक्स बहुत ज्यादा है। फाइनेंशियल पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कैनेडा दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा पर्सनल टैक्स लगाने वाले देशों की श्रेणी में आता है। इस वजह से रेन टैक्स से लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं। इसके अलावा ये बात अभी साफ नहीं है, जो लोग किराए के घरों में रहते हैं उनपर टैक्स लगेगा या नहीं?

Scroll to Top