हैदराबाद। यहां के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल २०२४ के मैच में स्थानीय खिलाड़ी तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए ३४ गेंदों में शानदार ६४ रन बनाए, लेकिन उनकी कोशिशें बेकार गईं, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस पर ३१ रनों की शानदार जीत हासिल की।
हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के शानदार अर्धशतकों के बाद एसआरएच ने आश्चर्यजनक रूप से २७७/३ का स्कोर बनाया, जो प्रतियोगिता के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
हैदराबाद के लिए हेड, अभिषेक और क्लासेन ने अर्धशतक जड़े और मुंबई के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया जिसे पांच बार की चैंपियन टीम के बल्लेबाज तमाम कोशिशों के बावजूद प्राप्त नहीं कर सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ अपनी पारी में कुल १८ छक्के लगाए। इससे पहले हैदराबाद की टीम ने किसी के भी खिलाफ एक पारी में इतने छक्के नहीं लगाए थे। इससे पहले हैदराबाद का किसी पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ था। केकेआर के खिलाफ हैदराबाद ने १५ छक्के जड़े थे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में २७७ रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने २० ओवर में २४६ रन बनाए। आईपीएल के आठवें मुकाबले में दोनों पारियों में सर्वाधिक रन बने। दोनों पारियों के रनों को जोड़ दिया जाए तो कुल ५२३ रन बने। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार हुआ जब कुल योग ५०० के पार पहुंचा।
124 Views