पोर्ट विला । प्रशांत महासागर में स्थित वानुअतु क्षेत्र में बुधवार को तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। क्षेत्र से जुड़े रिहाईशी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार तड़के ०१.२८.२१ बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर ६.७ मापी गई। भूकंप का केंद्र, १०.० किलोमीटर की गहराई में २०.९० डिग्री दक्षिण अक्षांश और १७३.८० डिग्री पूर्वी देशांतर में था।
एजेंसियां हालात पर बाजरे की से निगाह बनाए हुए हैं। क्षेत्र में सुनामी आने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है।
57 Views