99 Views

आदत से मजबूर अमेरिका, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिया बयान

नई दिल्ली। दूसरे देश के अंदरूनी मामले में दखल देने के लिए अमेरिका कुख्यात है। कई बार मुंह की खाने के बावजूद अमेरिका अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। ताजा मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर है जिसके बारे में अमेरिका ने बयान जारी किया है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हम अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं। उनका कहना है कि हम निष्‍पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया के लिए वहां की सरकार को प्रोत्‍साहित करते हैं।
गौरतलब है कि इस मुद्दे से पहले भारत में लागू किए गए सीएए को लेकर भी वाशिंगटन की तरफ से बयान आया था। व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने उस दौरान कहा था कि सीएए पर हमारी करीबी नजर है।
अमेरिका से पहले जर्मनी की तरफ से भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान सामने आ चुका है। हालांकि, भारत की तरफ से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया था।
हालांकि अभी तक अमेरिका द्वारा जारी किए गए बयान पर भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Scroll to Top