101 Views

भारत ने अंतिम टेस्ट में बड़बोले इंग्लैंड को पारी और ६४ रन से चटाई धूल, सीरीज़ पर किया ४-१ से कब्जा

धर्मशाला। भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और ६४ रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ४-१ से जीत ली।
गुरुवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। पहली पारी में इंग्लैंड २१८ रनों पर ही ढेर हो गई। जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल के शानदार शतकों की बदौलत टीम इंडिया ४७७ रन बनाए। भारत को दूसरी पारी में २५९ रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भी इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और इंग्लैंड टीम १९५ रन पर ही सिमट गई। इस तरह इंग्लिश टीम को पारी और ६४ रन से हार का सामना करना पड़ा।
अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे यशस्वी जायसवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं गेंद से मैच का रुख पलटने के साथ ही बल्ले से भी उपयोगी पारी खेलने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
अपना १००वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मैच में ९ विकेट लिए। उनके साथ ही अपना १००वां टेस्ट खेल रहे जिमी एंडरसन ने भी अपने ७०० विकेट पूरे किए।
धर्मशाला में पांचवां टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों की बराबरी की है। दरअसल, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट हारने के बाद अब तक तीन ही टीमों ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मैच जीते हैं। कुल मिलाकर ऐसा चार बार हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने दो बार ऐसा किया है और इंग्लैंड-भारत ने एक-एक बार किया है। इस सीरीज से पहले पिछली बार ऐसा ११२ साल पहले इंग्लैंड ने किया था। उन्होंने १९१२ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मुकाबले जीते थे।
भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार १७वीं टेस्ट सीरीज जीती है, जो कि एक रिकॉर्ड है। जीत का यह सिलसिला २२ फरवरी २०१३ से अब तक जारी है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने १९९४ से लेकर २००१ तक अपने घर में लगातार १० टेस्ट सीरीज जीती थी। भारत ने सातवीं बार टेस्ट में सीरीज में ०-१ से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की है।

Scroll to Top