133 Views

दिल्लीवालों को मिलती रहेगी फ्री बिजली, केजरीवाल कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को आपात कैबिनेट मीटिंग हुई। इस बैठक में बिजली सब्सिडी पर बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के बारे में मंत्री आतिशी ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी योजना २०२४-२५ को मंजूरी दे दी है यानि दिल्ली के लोगों को अभी बिजली पर सब्सिडी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार जो वादा कर दिया, उसे वह किसी भी तरह पूरा करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने जनता के हित को ध्यान में रखते हुए २०० यूनिट तक के बिजली बिल जीरो और ४०० यूनिट तक के आधे बिल वाली योजना को २०२४-२५ के वित्त वर्ष में भी बढ़ाने का फैसला लिया है। बताते चलें कि पिछले साल सब्सिडी देने को लेकर केजरीवाल सरकार की तकरार लंबी चली थी बीते साल एक समय ऐसा भी आ गया था जब केजरीवाल सरकार ने कहा था कि अगर आज सब्सिडी योजना को मंजूरी नहीं मिली तो दिल्ली में जीरो बिजली बिल खत्म हो जाएंगे । दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी का खर्च लगभग ३,५०० करोड़ रुपया सलाना आता है।

Scroll to Top