112 Views

हंगामे के बीच पाकिस्तानी सांसदों ने ली शपथ, कल हो सकता है प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव

इस्लामाबाद। भारी राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहे पाकिस्तान में भारी हंगामे के बीच गुरुवार को नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। शपथ लेने वाले नए सांसदों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी शामिल रहे।
प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव कल यानी शनिवार को होने की उम्मीद है। पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सदन का नया नेता चुना जाना तय है। इसी हफ्ते नए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुने जाने की भी संभावना है।
वहीं, चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आइएमएफ को एक बार फिर से पत्र लिखा है। साथ ही मांग की है कि कोई भी बेलआउट प्लान पर बातचीत से पहले कम से कम ३० प्रतिशत चुनाव क्षेत्रों में आडिट की जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके।

Scroll to Top