162 Views

वाहन की चपेट में आने से पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल

ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन में मंगलवार रात एक वाहन चालक द्वारा टक्कर मारने के बाद पील क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, यह घटना बोवेर्ड ड्राइव और विलियम्स पार्कवे के बीच चिंगुआकौसी रोड पर लगभग रात ८:१५ बजे हुई।
पील रीजन पैरामेडिक सर्विसेज ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अधिकारी को गंभीर हालत में टोरंटो ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
पुलिस ने कहा कि घटना की जांच चल रही है। दुर्घटना के पश्चात वाहन का ड्राइवर घटनास्थल पर ही रुका रहा। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि ड्राइवर के ख़िलाफ़ कौन से आरोप लगाए जाएंगे।
इस बात की भी जांच की जा रही है कि पुलिस अधिकारी पर हमला जानबूझकर किया गया था अथवा नहीं।

Scroll to Top