130 Views

फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने पर यात्रियों में मची अफरातफरी; कैमरे में घटना कैद

शिकागो । अल्बुकर्क से शिकागो जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा। उसे ऐसा करते देख फ्लाइट के सभी यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कुछ यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। इतने में फुर्ती दिखाते हुए कई अन्य सहयात्रियों ने व्यक्ति को पकड़ लिया, जिससे वह आपातकालीन दरवाजा खोल पाने में नाकामयाब हो गया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। काफी देर तक फ्लाइट के अंदर हड़कंप मचा रहा। बीच हवा में सभी यात्रियों की सांसें अटक सी गई थी।
बताया जा रहा है कि उसमें सवार ६ यात्रियों ने व्यक्ति को पकड़ लिया। इससे सभी यात्रियों की जान पर मंडराने वाला खतरा टल गया। इन सभी ६ यात्रियों को बाद में हीरो की तरह पेश किया गया। क्योंकि उन्होंने आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को हवा में ही काबू कर लिया। अगर वह ऐसा नहीं करते तो बड़ा हादसा हो सकता था। बहादुर यात्रियों ने उसे रोकने के लिए डक्ट टेप और फ्लेक्सी-कफ का इस्तेमाल किया।
इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास करने वाले उस व्यक्ति को रोकने में मदद करने वाले यात्रियों में से एक ने एक्स पर पोस्ट करने इस डरावने पल का अपना अनुभव साझा किया है। व्यक्ति ने लिखा है कि अल्बुकर्क से प्रस्थान करने के ३० मिनट बाद मैं अपनी पांडा एक्सप्रेस और टकीला से स्तब्ध हो गया, जब एक व्यक्ति ने आक्रामक तरीके से ४ पंक्ति पीछे हवाई जहाज का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की। मुझे और ५ अन्य लोगों को गलियारे में उससे कुश्ती लडऩी पड़ी, उसके पैरों पर टेप लगाना पड़ा और उस पर फ्लेक्सी-कफ़ फेंकना पड़ा। तब जाकर उसे काबू में ला पाए। बाद में अल्बुकर्क में स्थानीय कानून प्रवर्तन ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। मगर व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

Scroll to Top