36 Views
Sitharaman will participate in ADB's annual meeting

उपभोक्ता कृपया ध्यान दें, १ फरवरी से होंगे ये ८ बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

नई दिल्ली। फरवरी के महीने का आगमन होने वाला है। देश में १ फरवरी से ८ नियम बदलने जा रहे हैं। ये नियम सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालेंगे। ऐसे में आपको इन नियमों के बारे में पहले से जानकारी होना जरूरी है। आप अपने जरूरी काम इसी महीने की अंतिम तारीख तक फटाफट जरूर निपटा लें। चलिए विस्तार से जानते हैं इस बारे में..
फास्टैग केवाईसी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा कि वह उन फास्टैग को बैन या ब्लैकलिस्ट कर देगा जिनके केवाईसी पूरा नहीं हुआ है। फास्टैग केवाईसी अपडेट करने की समय सीमा ३१ जनवरी है।
नेशनल पेंशन सिस्टम के बदले नियम
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के तहत पेंशन निकासी के नियमों में १२ जनवरी को बदलाव किया था। जो कि एक फरवरी २०२४ से लागू होंगे। नए नियम के तहत पेंशन अकाउंट होल्डर अपने पेंशन खाते के कंट्रीब्यूशन का २५% तक निकाल सकते हैं।
फंड ट्रांसफर का नियम
अब आपको अगर किसी को पैसा तुरंत ट्रांसफर करना हो तो आप एक फरवरी से बिना बेनिफिशरी का नाम जोड़े सीधे बैंक अकाउंट में ५ लाख तक का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं वो भी एक मिनट में, इसके लिए आपको बस बेनिफिशरी का फोन नंबर और अकाउंट नंबर एड करना होगा।
सीएनजी और पेट्रोल-डीजल के दाम
हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल और डीजल के रेट अपडेट किए जाते हैं इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी नए रेट जारी होंगे। तो वहीं मई २०२२ से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार पेट्रोल के रेट को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है।
एलपीजी के दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम भी अपडेट किए जाते हैं। नए साल के पहले दिन १९ किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम हुए थे। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत १.५० रुपये से लेकर ४.५० रुपये तक सस्ता हुई थी। हालांकि घरेलू १४ किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी ये चेंज हो सकता है।
बल्क ईमेल
गूगल बल्क ईमेल भेजने के लिए प्रमाणीकरण के नियम में बदलाव करने जा रहा है, जो कि एक फरवरी से लागू हो जाएगा। इसके तहत अब ५,००० मेल को एक साथ भेजना संभव नहीं होगा।
एसबीआई होम लोन
एसबीआई की तरफ से स्पेशल होम लोन कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसके तहत बैंक के ग्राहक ६५ बीपीएस तक के होम लोन पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। प्रोसेसिंग फीस और होम लोन पर रियायत की आखिरी तारीख ३१ जनवरी, २०२४ है। यह डिस्काउंट सभी होम लोन के लिए मान्य है।
पंजाब और सिंध विशेष एफडी
पंजाब एंड सिंध बैंक के ग्राहक ‘धन लक्ष्मी ४४४ दिन’ एफडी की सुविधा का फायदा ३१ जनवरी २०२४ तक ले सकते हैं।

Scroll to Top