231 Views

गाजा में संयुक्त राष्ट्र ट्रेनिंग सेंटर पर हमला, ९ लोगों की मौत

गाजा। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि गाजा के प्रमुख दक्षिणी शहर खान यूनिस में संयुक्त राष्ट्र ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया। उसमें आग लगा दी गई। इस घटना में कम से कम नौ लोग मारे गए।
गाजा में फिलीस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के निदेशक थॉमस व्हाइट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दो टैंक राउंड ने एक इमारत पर हमला किया, इस इमारत में ८०० लोग रह रहे थे। इस हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और ७५ अन्य घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए और विश्व स्वास्थ्य संगठन की बचाव टीमें सेंटर तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खान यूनिस के पश्चिमी इलाकों में इजरायली बमबारी से ट्रेनिंग सेंटर में आग लग गई।
उन्होंने कहा कि नागरिकों ने कई मृतकों और घायलों को सेंटर से बाहर निकाला। आग ने इमारत के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इजरायली बलों द्वारा की गई घेराबंदी के चलते एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें जलते हुए सेंटर तक नहीं पहुंच सकीं।
फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने यूएनआरडब्ल्यूए के संस्थानों, सुविधाओं, कर्मचारियों, स्कूलों, आश्रयों और उपकरणों को इजरायल के हमले की निंदा की।
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को, इजरायली सेना द्वारा किए गए २४ हमलों में २१० फिलिस्तीनियों की जान चली गई और ३८६ अन्य घायल हो गए। मरने वालों की कुल संख्या २५,७०० और घायलों की ६३,७४० हो गई है।

Scroll to Top