मुंबई। अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को बीते साल १ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ५५ करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ९२.९७ करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो वहीं यह फिल्म दुनियाभर मे १०० करोड़ रुपये से अधिका का कारोबार करने में सफल रही। अब यह फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। सैम बहादुर का प्रीमियर २६ जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी५ पर किया जाएगा।
कंपनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सैम बहादुर की ओटीटी रिलीज की जानकारी साझा की और लिखा, एक दूरदर्शी नेता, किंवदंती और एक सच्चा नायक- सैम आपकी स्क्रीन पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सैम बहादुर का प्रीमियर २६ जनवरी को जी५ पर होगा।सैम बहादुर का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। यह राजी के बाद मेघना और विक्की की बाद दूसरा सहयोग है। फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं।
