65 Views

शुभमन चुने गए साल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर

मुंबई। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को बीसीसीआई की ओर से २०२३ के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में चुना गया है। वहीं, पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। २०१९ के बाद आयोजित बीसीसीआई के वार्षिक अवॉर्ड हैदराबाद में वितरित किए गए। इस दौरान २५ जनवरी से शुरू हो रहे प्रथम टेस्ट मैच से पहले भारत और इंग्लैंड की टीमों के क्रिकेटरों भी शामिल हुए।
शुभमन गिल ने साल २०२३ में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने १२ माह के दौरान वनडे में पांच शतक लगाए, साथ ही इस प्रारूप में सबसे तेज २००० रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।
रवि शास्त्री ने भारत के लिए ८० टेस्ट और १५० वनडे खेले हैं। उन्होंने बतौर कमेंटेटर भी खासा नाम कमाया है और वह दो बार भारतीय टीम के कोच भी रहे हैं। उनके कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Scroll to Top