108 Views

अब वरुण धवन दुल्हनिया ३ से मचाएंगे धमाल, २०२४ के अंत में शुरू होगी शूटिंग

मुंबई,०२ जनवरी। वरुण धवन ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. अपने करियर में एक्टर ने कईं शानदार फिल्में दी हैं. ‘ हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी रोमांटिक कॉमेडी से वरुण धवन को काफी पॉपुलैरिटी मिली और एक बार फिर एक्टर ‘दुल्हन’ फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट में ‘दूल्हा’ बनने के लिए तैयार हैं. दरअसल ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ एक्टर ने निर्देशक शशांक खेतान के साथ दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के लिए हाथ मिलाया है.
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘दुल्हनिया ३’ की शूटिंग २०२४ के एंड में शुरू होने वाली है. पोर्टल के मुताबिक सूत्र से जानकारी मिली है कि, वरुण, शशांक और करण जौहर ने ‘दुल्हनिया ३’ के लिए कई विचारों पर चर्चा की है और फाइनली एक को लॉक कर दिया. फिल्म २०२४ के एंड में फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
दुल्हनिया सीरीज़ का वरुण और आलिया भट्ट से गहरा नाता है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे बताया कि वरुण धवन द्वारा अपने पिता डेविड धवन की रमेश तौरानी द्वारा निर्मित अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद, वे दुल्हनिया ३ की शूटिंग २०२४ के अंत में शुरू कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे बताया, करण जौहर अपने स्टूडेंट के साथ दुल्हनिया ट्राइलॉजी को पूरा करने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं.
वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें को एक्टर को आखिरी बार नितेश तिवारी की रोमांटिक ड्रामा बवाल में जाह्नवी कपूर के साथ देखा गया था. वरुण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में वामिका गब्बी के साथ वीडी१८ और राज और डीके वेब सीरीज सिटाडेल इंडिया शामिल हैं. वरुण अपने इन सभी प्रोजेक्ट्स की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Scroll to Top