नई दिल्ली ,३१ दिसंबर । भारत में कोविड-१९ के मामले धीरे-धीरे फिर से बढऩे लगे हैं। देश में बीते २४ घंटे में कोविड-१९ के ७४३ नये मामले दर्ज किए गए हैं, जो शुक्रवार से ५४ मामले कम हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव मामलों की संख्या ३,९९७ हो गई है। १९ मई को देश में ८६५ नये मामले दर्ज किए गए थे। जनवरी २०२० में कोविड-१९ (कोरोना वायरस) के प्रसार के बाद से अब तक भारत में कुल मामलों की संख्या ४५,०१२,४८४ तक पहुंच गई है।
भारत में कोविड-१९ मामलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर ५३३,३५८ हो गई है। पिछले २४ घंटों में सात नई मौतें हुईं, जिनमें तीन केरल से, दो कर्नाटक से और एक-एक तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ से थीं। इसके अलावा, देश में २८ दिसंबर तक कोविड-१९ सब-वेरिएंट जेएन.१ के कुल १४५ मामले सामने आए हैं। ये मामले २१ नवंबर से १८ दिसंबर २०२३ के बीच एकत्र किए गए सैंपलों में पाए गए। जेएन.१ सबवैरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट से लिया गया है, जिसे बीए.२.८६ या पिरोला के नाम से जाना जाता है। केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है। कोविड-१९ से कुल मिलाकर ४.४ करोड़ से अधिक लोग ठीक हो गए हैं। जो राष्ट्रीय रिकवरी दर ९८.८१ प्रतिशत को दर्शाता है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश ने कोविड-१९ वैक्सीन की कुल २२०.६७ करोड़ डोज दी गई हैं।
