141 Views

कॉफी विद करण ८ में नजर आएंगे सैफ अली खान, मां शर्मिला टैगोर देंगी साथ

मुंबई,२८ दिसंबर। करण जौहर का लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण अपने ८वें सीजन के साथ सुर्खियों में छाया हुआ है। हर गुरुवार इसका नया एपिसोड दर्शकों के बीच आता है। शो में अब तक कई जोडिय़ां नजर आ चुकी हैं, जिन्होंने समझदारी से करण के सवालों का सामना किया। अब कॉफी विद करण ८ का नया प्रोमो सामने आ चुकी है। इसके अनुसार आज यानी गुरुवार को अभिनेता सैफ अली खान अपनी मां और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ नजर आएंगे।
प्रोमो वीडियो में करण, मां और बेटे (शर्मिला और सैफ) की इस सुपरहिट जोड़ी से ढेर सारी बातें करते नजर आ रहे हैं। करण ने इंस्टाग्राम पर कॉफी विद करण ८ का नया प्रोमो साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, इस हफ्ते आ रहे हैं शाही मेहमान सैफ अली खान और शर्मिला टैगौर ।
मां-बेटे की इस जोड़ी ने शो में काफी मस्ती की है, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है। प्रोमो की शुरुआत में करण शर्मिला को सपने की रानी कह कर इंट्रोड्यूस करवाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर करण के काउच पर विराजमान हो जाते हैं। करण सैफ से कहते हैं कि आप हैरान दिख रहे हैं। इस पर सैफ जवाब देते हैं कि- मैं जैसे ही इस सोफे पर बैठता हूं ऐसा ही हो जाता हूं। इसके बाद करण सैफ से पूछते हैं कि- आपकी जिंदगी में करीना की मौजूदगी का उन पर क्या असर पड़ा है। इसको करण ने थोड़ा ट्विस्ट करते पूछते हैं, जिसे सैफ समझ नहीं पाते और हैरान हो जाते हैं। लेकिन करण उनसे कहते हैं कि मैं कोई अश्लील सवाल नहीं पूछ रहा। इसके बाद सैफ अपनी मां की तरफ देखते हुए धीरे से कहते हैं कि मेरी मां बैठी है। इसके बाद करण शर्मिला से पूछते हैं कि कोई इंट्रेस्टिंग स्टोरी बताएं। इस पर शर्मिला उन्हें सैफ अली खान के कॉलेज कि दिनों का एक किस्सा बताती हैं।
शर्मिला कहती हैं कि सैफ कॉलेज ही नहीं जाते थे और होस्टेस को बाहर भेज कर कहीं चले जाते थे। इसकी सफाई में सैफ कहते हैं कि इन बातों को बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है। लेकिन शर्मिला उन्हें टोक देती हैं और बीच में बोलने के लिए मना करती हैं। इसके बाद सैफ भी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मुझे अपना खुद का अलग से एपिसोड चाहिए।
कॉफी विद करण ८ के नवीनतम एपिसोड में मां-बेटे की जोड़ी देखने के लिए तैयार रहें। यह एपिसोड आज (२८ दिसंबर) को डिज्नी+हॉटस्टार पर आएगा।

Scroll to Top