176 Views

फिल्म एनिमल से बॉबी देओल उर्फ अबरार हक की एंट्री वाला गाना जमाल कुडू जारी

मुंबई,१५ दिसंबर। संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल की हर तरफ चर्चा हो रही है। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। बॉबी देओल भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। पिछले दिनों एनिमल से बॉबी की एंट्री वाले गाने जमाल कुडू का ऑडियो जारी किया गया था तो वहीं अब इस गाने का वीडियो सामने आ चुका है।
जमाल कुडू ईरानी गाने को शबीना, आभिक्य, ऐश्वर्या दसरी और मेघना नायडू ने अपनी आवाज दी है। इस गाने में बॉबी शराब का गिलास को सिर पर रखकर डांस करते नजर आ रहे हैं। एनिमल की रिलीज के बाद से ही बॉबी की एंट्री वाला यह गाना प्रशंसकों के बीच छाया हुआ है।
आपको बता दें ‘एनिमल’ की दहाड़ से देशभर के सिनेमाघर गूंज रहे हैं और इस फिल्म का क्रेज अब भी ऑडियंस के सिर पर चढा हुआ है. इसी के साथ ‘एनिमल’ को देखने के लिए रिलीज के १३ दिनों बाद भी सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आ रही है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी एनिमल बुलेट से भी तेज रफ्तार से कमाई कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने देशभर में सभी भाषाओं में कुल कमाई ४५८.१२ करोड़ रुपये हो गई है वहीं दुनियाभर में ७५७.७३ करोड़ का कलेक्शन हो गया है.

Scroll to Top