ब्रैम्पटन,०४ दिसंबर। हिन्दी राइटर्स गिल्ड कैनेडा १६ दिसंबर को शरदोत्सव-२०२३ का आयोजन करने जा रहा है।
संस्था की ओर से सभी हिन्दी प्रेमियों को १६ दिसंबर के विशेष कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया गया है। इस विशेष कार्यक्रम में गत वर्ष की उपलब्धियों का मानचित्र, तरुण मंच की दो प्रस्तुतियाँ, धर्मवीर भारती जी की ‘कनुप्रिया’ पर शास्त्रीय नृत्य नाटिका, ‘देश की पुकार’ व्यंग्य श्रुति नाटक, मैथिलीशरण गुप्त जी की ‘यशोधरा’ के अंश पर नाटिका, राष्ट्रकवि ‘दिनकर’ की ‘रश्मिरथी’ का काव्यांश, संस्मरण, लघुकथा आदि अनेक रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
यह कार्यक्रम शनिवार को दोपहर १:३० से स्प्रिंगडेल ब्रांच लायब्रेरी,ब्रैम्पटन में आयोजित किया जाएगा
आयोजकों ने आग्रह किया है कि जो भी साहित्य प्रेमी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपने आने की सूचना १० दिसंबर तक (6476280377) ६४७६२८०३७७ इस नंबर या hindiwg@gmail.com ईमेल पर अवश्य दें।
163 Views