92 Views

कैनेडा के आरोपों को गंभीरता से ले भारत: ट्रूडो

ओटावा,३० नवंबर। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर निज्जर की हत्या को लेकर भारत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। बुधवार को एक वार्ता के दौरान ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका का आरोप है कि भारत सरकार के एक अधिकारी ने अमेरिका में एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या की साजिश रची थी, जो असफल रही थी। भारत को कैनेडा के इन आरोपों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा,अमेरिका से आ रही खबरें इस बात को और इशारा करती हैं कि हम शुरू से ही किस बारे में बात कर रहे हैं। यानी भारत को इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। अमेरिका के ये आरोप कैनेडा के यह कहने के लगभग दो महीने बाद सामने आए हैं कि जून में वैंकूवर में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ था।
वहीं, भारत का कहना है कि अमेरिका का भारत पर आरोप लगाने का मतलब भारत सरकार से नहीं है, यहां एक बड़ी आबादी रहती है। भारत जांच में इसलिए सहयोग कर रहा है, क्यों कि अमेरिका ने ठोस सबूत पेश किए हैं।

Scroll to Top