मुम्बई ,१९ नवंबर । विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की धुआंधार शतकीय पारी के बाद शमी के सात विकेटों की बदौलत भारत ने आईसीसी विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को ७० से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच को लेकर मजाकिया अंदाज में दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा गया, ‘मुंबई पुलिस, आशा है कि आज मोहम्मद शमी द्वारा किए गये हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे।’ दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट का जवाब मुंबई पुलिस ने दिया। मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ‘दिल्ली पुलिस आप असंख्य दिलों को चुराने के गंभीर आरोपों का मामला बनाने से साथ ही कुछ और को अभियुक्त बनाने से चूक गए।’ मुंबई पुलिस अन्य अभियुक्त से मतलब, टीम में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, श्रेयश अय्यर आदि खिलाडियों से था।
भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और ३९७ रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली ने ओडीआई करियर का अपना ५०वां शतक लगाया और इस तरह वह क्रिकेट इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। श्रेयस अय्यर ने भी ७० गेंदों में १०५ रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद जब भारतीय गेंदबाज पिच पर उतरे, तो उन्होंने भी कहर ढाया।
106 Views