116 Views

विश्व कप २०२३ के अंतिम लीग मैच में भारत की धमाकेदार जीत, श्रेयस और राहुल ने खेली शतकीय पारी

बेंगलुरु,१३ नवंबर। क्रिकेट विश्व कप २०२३ में भारतीय क्रिकेट टीम का अजेय सफर जारी है। रविवार को खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड्स को १६० रनों से हरा दिया। भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ १५ नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ५० ओवर में ४ विकेट के नुकसान पर ४१० रन बनाए। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने १२८ रन की नाबाद पारी खेली, तो केएल राहुल ने ६४ गेंदों पर १०२ रन जड़े। रोहित, शुभमन और विराट कोहली ने भी अर्धशतक जमाए।
भारत से मिले ४११ रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम २५० रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, जडेजा और कुलदीप की झोली में भी दो-दो विकेट आए।
मैच में भारतीय टीम के दबदबे का आलम यह रहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए। यही नहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक-एक विकेट भी लिया।
नीदरलैंड के लिए इस मैच में सिर्फ एक खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया। तेजा निदामानुरू ने सबसे ज्यादा ५४ रन बनाए। साइब्रांड ने ४५, कॉलिन एकरमैन ने ३५ और मैक्स ओडाड ने ३० रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने १७ रन बनाए। लोगन वान बीक और रूलोफ वान डेर मर्वे १६-१६ रन बनाकर आउट हुए। बास डी लीडे ने १२, आर्यन दत्त ने पांच और वेस्ले बर्रेसी ने चार रन बनाए। पॉल वान मीकेरेन तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

Scroll to Top