129 Views

२१ नवंबर से पहले ही ओटीटी पर रिलीज होगी थलपति विजय की लियो!

मुंबई,१२ नवंबर। साउथ सुपस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रखा है। रिलीज़ होने के बाद से फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। ये फिल्म १९ अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से कई रिकार्ड कायम किए हैं । वहीं, अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, लेकिन इसकी रिलीज डेट प्रीपोन्ड हो गई है।
दरअसल, सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने के बाद अब लियो ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। कुछ दिन पहले खबर आई थी फिल्म २१ नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। लेकिन अब मिली इंडिया डॉट कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म इससे पहले ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक थलापति विजय की लियो २१ के बजाए १६ नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। हालांकि, अभी इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
इस ख़बर के बाद ये कह सकते हैं कि अगर ये सच हुआ तो थलापति के फैंस के लिए ये किसी सरप्राइज के कम नहीं होगा।
आपको बता दें कि, इस फिल्म को लोकेश कंगाराज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में थलापति विजय के साथ ही संजय दत्त,त्रिशा, गौतमम वासुदेव मेमन, मिस्किन,मडोना सेबेस्टन जैसे कई स्टार्स नजर आए हैं। फिल्म की कहानी और भरपूर एक्शन के दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ये फिल्म रिलीज के ६ दिन में ही ५०० करोड़ पार करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

Scroll to Top