81 Views

शाहरुख खान ने शेयर किए फिल्म डंकी के नए पोस्टर्स

मुंबई,०९ नवंबर। शाहरुख खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म डंकी को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। जबसे डंकी का पहला टीजर सामने आया है, हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा हो रही है। वहीं अब फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए किंग खान ने फिल्म के दो नए पोस्टर्स शेयर जारी किए हैं।
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर्स शेयर किए हैं, जहां उनके साथ फिल्म के बाकी स्टार कास्ट भी नजर आ रहे हैं। वहीं इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने बेहद मजेदार कैप्शन लिखा है।
एक पोस्टर्स में शाहरुख को अपनी पूरी टोली के साथ देखा जा सकता है। वहूीं दूसरे पोस्टर में सभी रेगिस्तान में दिखाई दे रहे हैं। इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए शाहरुख खान लिखते हैं-‘ हम बिल्कुल उसी तरह दिख रहे हैं, जैसे राजू सर ने अपने उल्लू के पट्ठों को इमेजिन किया था। इनके बारे में बहुत कुछ शेयर करना अभी बाकी है।’
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज होगी। वहीं कहानी की बात करें तो डंकी में ४ दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देखते हैं। वहीं अपने सभी दोस्तों का जिम्मा हार्डी यानी शाहरुख खान के कंधों पर होता है। आपको बता दें कि फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, बोमन ईरानी, सतीश शाह अहम रोल में नजर आएंगे। तो वहीं विक्की कौशल और काजोल कैमियो में नजर आएंगे।

Scroll to Top