92 Views

ग्लेन मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी ने बचाई कंगारुओं की लाज, अफगानिस्तान के जबड़े से छीनी जीत

मुंबई,०८ नवंबर। मंगलवार को खेले गए विश्व कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी और जुझारू पारी ने अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप २०२३ का रोमांचक मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस तरह से अपनी टीम को मैच जितवाएंगे। एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया के ९१ रन पर ७ विकेट थे और ऑस्ट्रेलिया को २९२ रन का लक्ष्य हासिल करना था। लेकिन वहां से ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान पैट कमिंस का साथ मिला और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैक्सवेल ने शानदार जुझारू खेल दिखाते हुए दोहरा शतक (२०१*) ठोक ऑस्ट्रेलिया को ३ विकेट से मैच जितवा दिया।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के शतक के बूते ऑस्ट्रेलिया को २९२ रन का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने आज तक कभी इतना बड़ा लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में हासिल नहीं किया था। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक से यह मुमकिन हो पाया।
ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह भी पक्की कर ली।
अपनी इस शानदार पारी की बदौलत ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे का सर्वोच्च स्कोर, दोहरा शतक मारने वाले पहले नॉन ओपनर, रनचेज करते हुए वनडे का पहला दोहरा शतक जैसे रिकॉर्ड भी मैक्सवेल के नाम आ चुके हैं।

Scroll to Top