85 Views

पाकिस्तान में आम चुनाव की तिथियां घोषित, ११ फरवरी को होगा मतदान

इस्लामाबाद ,०३ नवंबर। पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर नया अपडेट सामने आया है। यहां चुनाव ११ फरवरी को होंगे। इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी। वैसे यह चुनाव अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से नवंबर के बीच होने चाहिए थे। ईसीपी ने चुनाव टालने की वजह परिसीमन को बताया है। उसके मुताबिक- जनगणना और परिसीमन की वजह से जनवरी में भी चुनाव कराना मुश्किल है। लिहाजा, इन्हें फरवरी के दूसरे हफ्ते में ११ तारीख को कराया जाएगा। ईसीपी के वकील ने सुप्रीम अदालत के साथ कार्यक्रम साझा करते हुए कहा कि परिसीमन सहित सभी व्यवस्थाएं २९ जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी।
परिसीमन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए वकील ने कहा कि अंतिम सूची जारी करने में उन्हें ३ से ५ दिन लगेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ५ दिसंबर से ५४ दिन गिने जाएं तो २९ जनवरी की तारीख मिलती है। वकील ने कहा कि ईसीपी रविवार को चुनाव कराने पर विचार कर रही है ताकि लोगों के लिए चुनाव में भाग लेना आसान हो सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पहला रविवार ४ फरवरी को और दूसरा ११ फरवरी को पड़ेगा। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) काजी फैज ईसा, न्यायमूर्ति अमीन-उद-दीन खान और न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई की।

Scroll to Top