ओटावा,०२ नवंबर। कैनेडा की नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नेता और खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह ने १९८४ के सिख दंगों की बरसी पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से इन दंगों को नरसंहार घोषित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने भारत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा उससे जुड़े लोगों पर प्रतिबंध लगाने की भी अपील की है।
जगमीत सिंह ने सन् १९८४ में हुए सिख दंगों पर एक ट्वीट किया है। जगमीत ने अपनी ट्वीट में दंगों को सिख नरसंहार के तौर पर करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दंगों के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस का हाथ होने की बात कह डाली है। वहीं उन्होंने ट्रूडो से मांग की है कि कैनेडा में आरएसएस से जुड़ी सभी शाखाओं को तुरंत प्रतिबंधित कर देना चाहिए। आपको बता दें कि जगमीत सिंह खालिस्तान को खुलकर समर्थन देते हैं। साथ ही खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में हमेशा भारत का हाथ होने की बात कहते आए हैं।
उन्होंने लिखा, ‘कैनेडा की एनडीपी ने १९८४ को सिख नरसंहार के रूप में मान्यता दी है और आरएसएस और उसके कैनेडियन सहयोगियों को कैनेडा में प्रतिबंधित करने की अपील की है।’
आपको बता दें कि खालिस्तान समर्थक आतंकी निज्जर की हत्या के बाद से ही जगमीत सिंह बौखलाए हुए हैं तथा वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। पिछले महीने तो उन्होंने यहां तक कह दिया था कि देश में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों में भारत के हस्तक्षेप की जांच होनी चाहिए। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया था कि मीडिया का प्रयोग करके वह सिखों को भड़काना और उनका ध्यान हटाना चाहता है।
