147 Views

पाकिस्तान में जानलेवा स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, पंजाब में‘स्मॉग इमरजेंसी’ लागू

इस्लामाबाद,०२ नवंबर। ठंड बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत मैं प्रदूषण जानलेवा स्तर पर पहुंच गया है। पंजाब की राजधानी लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बनी हुई है। स्थिति की विकटता को देखते हुए प्रांत की कार्यवाहक सरकार ने बुधवार को राज्य में ‘स्मॉग इमरजेंसी’ लागू कर दी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के लगातार खतरनाक रहने के कारण लाहौर में तुरंत ‘स्मॉग इमरजेंसी’ लगाने के लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया।
लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शाहिद करीम ने बुधवार को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में विफलता के लिए लाहौर के आयुक्त को फटकार लगाई थी।
न्यायाधीश ने कहा था, ‘धुंध मेरी व्यक्तिगत समस्या नहीं है, बल्कि यह हमारे बच्चों के जीवन के लिए चिंता का विषय है। आप लाहौर शहर के संरक्षक हैं। देखें कि आपने इसके साथ क्या किया है…आपको लाहौर की स्थिति पर शर्म आनी चाहिए।’
आपको बता दें कि खतरनाक वायु गुणवत्ता की स्थिति के कारण लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। वैश्विक वायु गुणवत्ता निगरानी मंच ‘आईक्यू एयर’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को प्रांतीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ४४७ तक पहुंच गया जो की जानलेवा स्तर माना जाता है। एक्यूआई ५० से नीचे होने पर हवा में सांस लेना सुरक्षित माना जाता है।

Scroll to Top