196 Views

दिल का दौरा पड़ने से चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली क्विंग का निधन

बीजिंग,२९ अक्टूबर। पूर्व प्रधानमंत्री ली क्विंग का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह ६८ वर्ष के थे। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, ली क्विंग को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की गयीं लेकिन शुक्रवार देर रात १२ बजकर १० मिनट पर शंघाई में उनका निधन हो गया। आपको बता दें कि इस वर्ष मार्च में सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद ली क्विंग शंघाई में ही रह रहे थे।
बताया जाता है कि उनकी मृत्यु शंघाई के पुडोंग न्यू एरिया में स्थित सरकार के स्वामित्व वाले होटल, डोंगजियाओ स्टेट गेस्ट होटल में हुई।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ‘‘ हम कॉमरेड ली क्विंग के लिए गहरा शोक प्रकट करते हैं जिनका दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया।”

Scroll to Top