206 Views

संयुक्त राष्ट्र के युद्ध-विराम प्रस्ताव से भड़का इज़रायल, हमास ने जताई खुशी

न्यूयॉर्क,२९ अक्टूबर। संयुक्त राष्ट्र में इसराइल और हमास के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित हो गया है। जॉर्डन द्वारा प्रस्तुत और बांग्लादेश, मालदीव, पाकिस्तान, रूस और दक्षिण अफ्रीका सहित ४० से अधिक देशों द्वारा सह-प्रायोजित किया गया मसौदा प्रस्ताव पर मतदान किया।
“नागरिकों की सुरक्षा और कानूनी व मानवीय दायित्वों को कायम रखना” शीर्षक वाला प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें १२० देशों ने इसके पक्ष में मतदान किया, १४ ने इसके खिलाफ और भारत सहित ४५ देशों ने मतदान नहीं किया। भारत के अलावा, मतदान नहीं करने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, जर्मनी, जापान, यूक्रेन और यूके शामिल थे।
इज़रायली विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के युद्ध विराम संबंधी प्रस्ताव की निंदा की है। इज़राइल का कहना है कि हमास का समूल नाश होने तक इज़रायली सेना की कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं, ग़ाज़ा पर कब्जे वाले हमास ने संयुक्त राष्ट्र के बयान की सराहना की है। उसने एक बयान जारी कर कहा, “हमास संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के पारित होने का स्वागत करता है। जिस प्रस्ताव में गाजा में युद्धविराम की गुजारिश की गई है और गाजा पट्टी में नागरिकों के लिए ईंधन और राहत सामग्री के दाखिले की भी बात कही गई है।”
हमास के प्रतिद्वंदी फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने भी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का स्वागत किया है। प्राधिकरण ने कहा, “इज़रायल बेलगाम हो गया है। उसके ऑपरेशन क्रूरता की नई ऊंचाई हासिल कर ली है।”

Scroll to Top