117 Views
Hafiz Saeed's Pakistan

पाकिस्तान में हाफिज सईद के करीबी की हत्या, कैमरे में मंजर कैद

कराची ,०३ अक्टूबर।
भारत के एक और दुश्मन के खात्मे की ख़बर सामने आई है। पाकिस्तान में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी कैसर फारूख की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े फारूख की हत्या के बाद कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है और कितने बजे का है। फुटेज कराची की बताई जा रही है। कैसर फारूख एक मोस्ट वॉन्टेड आतंकी था। वह हाफिज सईद का करीबी बताया जाता है।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि कैसर फारूख कुछ लोगों के साथ चल रहा है तभी अचानक गोलियों की आवाज आती है। जैसे ही गोलियों की आवाज गूंजती है, आसपास खड़े लोग जान बचाकर भागने लगते हैं और छिपने के लिए जगह तलाशते हैं। जबकि एक व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है। कहा जा रहा है कि वह शख्स आतंकी कैसर फारूक है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक ही है या कोई और। दूसरी ओर रक्षा विशेषज्ञ उसे आतंकी कैसर फारूख ही बता रहे हैं।

Scroll to Top