111 Views

डर के साए में जी रहे कैनेडियन हिंदू, खालिस्तानी बेलगाम – सरकार नाकाम

टोरंटो,२६ सितंबर। कैनेडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा अतिवादी खालिस्तान समर्थकों को दिए जा रहे संरक्षण के कारण कैनेडा में हिंदू समुदाय डर के साए में जी रहा है। ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में हिंदू मंदिरों के ट्रस्टियों का कहना है कि खालिस्तानियों द्वारा खुलेआम डर का माहौल बनाया जा रहा है। लेकिन, इसके बाद भी कैनेडियन सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही जिस वजह से यहां का हिन्दू समुदाय चिंतित है।
बढ़ते तनाव को देखते हुए कई मंदिरों के ट्रस्टियों ने मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ानी शुरू कर दी है। मंदिरों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और ओपन इंट्रेंस पर गेट लगाए जा रहे हैं।
एक रिपोर्टके मुताबिक कैनेडा में अपने बढ़ते दबदबे से उत्साहित होकर, प्रो खालिस्तान एक्सट्रीमिस्ट ग्रुप (पीकेई) ने वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को खुलेआम डराना शुरू कर दिया है और मंदिरों को नुकसान पहुंचाने के भी मामले सामने आए हैं।
लोगों के मुताबिक कैनेडा सरकार को देखकर ऐसा लगता है जैसे मानवाधिकारों को मापने के लिए उसके अलग-अलग पैमाने हैं। पंजाब में अगर कोई छोटा सा मुद्दा भी हो जाए, तो कैनेडा उस मुद्दे को जोरशोर से उठाता है, जबकि कैनेडा में बैठे पीकेई के लोग अब खुलेआम अल्पसंख्यकों को धमकी दे रहे हैं, हिंसा कर रहे हैं, वो ड्रग्स की तस्करी और जबरन वसूली में भी शामिल हैं, लेकिन इस पर वहां की सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे है।
इससे पहले देश के विभिन्न मंदिरों और भारतीय परिसरों में गुंडा तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई है। लेकिन अभी तक इन मामलों में कोई सक्षम कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे इन गुंडा तत्वों का हौसला बढ़ गया है।

Scroll to Top