सुवा ,०६ सितंबर । फिजी में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार मंगलवार तड़के ००.५५ बजे फिजी के दक्षिणी हिस्से में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर ५.७ मापी गयी। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से १२.० किलोमीटर में २३.९४ डिग्री दक्षिण अक्षांश और १७५.४७ डिग्री पूर्वी देशांतर में था।



