ओटावा ,०५ सितंबर । कैनेडा में स्थित वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमानों में टक्कर हो गयी। जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सोमवार अपराह्न में घटित हुई। एयर कैनेडा रूज एयरबस ए३१९ का विंगटिप , जैज एयर कैनेडा एक्सप्रेस क्यू४०० के विंग से टकरा गया। यात्री बाल-बाल बच गए। क्यू४०० विमान उड़ान भरने के लिए गेट के पास खड़ा था।
इस घटना में कोई भी यात्री या ग्राउंड स्टाफ घायल नहीं हुआ। विमान ए३१९ के यात्रियों को अन्य विमान द्वारा उनके गंतव्य पर ले जाया गया जबकि विमान क्यू४०० ने तीन घंटे की देरी से उड़ान भरी।
