93 Views

जिम्बाब्वे के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एमर्सन म्नांगाग्वा ने ली शपथ

हरारे ,०४ सितंबर । जिम्बाब्वे में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एमर्सन म्नांगाग्वा सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली। सूचना, प्रचार एवं प्रसारण सेवा मंत्री मोनिका मुत्सवांगवा ने बताया कि शथग्रहण समारोह राजधानी हरारे में राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया।
जिम्बाब्वे के चुनाव आयोग के अनुसार, २३-२४ अगस्त के चुनाव में कुल पड़े वोटों में से ५२.६ प्रतिशत वोट हासिल करने के बाद म्नांगाग्वा को उनके दूसरे एवं अंतिम पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है।

Scroll to Top