नई दिल्ली ,०३ सितंबर । भारतीय रिजर्व बैंक ने २००० के नोटों की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उसने कहा है कि अभी तक ३.३२ लाख करोड़ रुपये मूल्य के २००० के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। आरबीआई के अनुसार करीब चलन में मौजूद ९३ फीसदी २००० के नोट मार्केट से बैंकों में वापस आए हैं। हालांकि, २००० के नोटों को वापस करने के लिए लोगों के पास अभी भी एक महीने का समय बचा हुआ। ३० सितंबर तक लोग २००० के नोट बैंकों में वापस कर सकते हैं। या इसे दूसरे नोटों से बदल भी सकते हैं। ऐसे में इस महीने की आखिरी तारीख तक इसका आंकड़ा और बढ़ सकता है।
आरबीआई ने कहा कि ३१ अगस्त को कारोबार बंद होने तक मार्केट में करीब ०.२४ लाख करोड़ रुपये मूल्य के २००० के नोट मौजूद थे। खास बात यह है कि बैंकिंग सिस्टम में आए ३.३२ लाख करोड़ रुपये मूल्य के २,००० के नोटों में से लगभग ८७ प्रतिशत आम जनता के द्वारा जमा किए गए हैं। जबकि, १३ प्रतिशत कम मूल्य वाले बिलों के साथ बदले गए थे। वहीं, आरबीआई ने आम जनता से अपील की है कि उनके पास सितंबर तक २००० के नोटों को बैंकों में जमा करने का मौका है। इसलिए वे २००० के नोटों को जल्द से जल्द बैंकों में जमा करें।
