105 Views

ब्रिटेन की ऊर्जा मंत्री बनी भारतीय मूल की क्लेयर कॉटिन्हो

लंदन,०१ सितंबर। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की क्लेयर कॉटिन्हो को देश का ऊर्जा मंत्री नियुक्त किया है। क्लेयर कॉटिन्हो को पीएम सुनक का करीबी सहयोगी माना जाता है। कॉटिन्हो निवर्तमान ऊर्जा मंत्री ग्रांट शाप्स का स्थान लेंगी। बेन वालेस के इस्तीफे के बाद पीएम सुनक ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए ग्रांट शाप्स को रक्षा मंत्री के तौर पर पदोन्नत किया है।
क्लेयर कॉटिन्हो पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम करेंगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऊर्जा सुरक्षा के लिए राज्य सचिव नियुक्त किए जाने पर मुझे खुशी है। मैं हमारी ऊर्जा सुरक्षा की रक्षा करने, परिवारों के लिए बिल कम करने और स्वच्छ, सस्ती, घरेलू ऊर्जा बनाने के लिए प्रधानमंत्री के साथ काम करूंगी।
आपको बता दें कि ब्रिटेन में जन्मी क्लेयर कॉटिन्हो राजनीति में आने से पहले निवेश बैंकिंग के क्षेत्र में काम कर रही थीं, वहीं इनका परिवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) से जुड़ा हुआ है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से गणित और दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री के साथ ब्रेक्सिट समर्थक को लोगों की सेवा करने के वादे के साथ २०१९ में दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के पूर्वी सरे के लिए संसद सदस्य चुना गया था।

Scroll to Top