मुंबई,२७ अगस्त। सनी देओल की फिल्म गदर २ का इंडिया ही नहीं पूरी दुनियाभर में जलवा है. हर कोई इस फिल्म को देखने का प्लान बना रह है. तारा सिंह को पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह हर जगह उन्हीं के चर्चे हैं. दुनियाभर में तारा सिंह और सकीना की कहानी करोड़ों का बिजनेस कर चुकी है. गदर २ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है जिसके बाद ये ५०० करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
गदर २ को रिलीज हुए दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते होने पूरे होने जा रहे हैं और अभी तक इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई. आज हम आपको फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक गदर २ ने दुनियाभर में ५०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ५२५.१४ करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. ये कलेक्शन जल्द ही ६०० करोड़ भी हो सकता है.
गदर २ को रिलीज हुए १३ दिन हो चुके हैं. १३ दिन में गदर २ भारत में ४११.१० करोड़ कलेक्शन कर चुकी है. वहीं अब गदर २ का टारगेट ५०० करोड़ है जो वीकेंड तक पूरा हो सकता है. हालांकि इंडिया में अब गदर २ की रफ्तार थोड़ी कम हो गई है.
गदर २ की बात करें तो ये साल २००१ में आई फिल्म का सीक्वल है. गदर की स्टारकास्ट ही इसके सीक्वल में नजर आई है. सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं मनीष वाधवा ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. गदर २ की सक्सेस के बाद से गदर ३ की खबरें आ रही हैं. हालांकि सनी देओल ने अभी इस खबर को खंडित कर दिया है.
गदर २ साल २००१ में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और गदर २ के निर्देशक भी अनिल ही हैं।महज १८ करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १३३ करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। गदर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी५ पर उपलब्ध है।ऐसी चर्चा है कि सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद गदर २ भी जी५ पर रिलीज होगी।
