82 Views

रूस ने आईसीसी के अभियोजकों और ब्रिटेन के मंत्रियों पर लगाया प्रतिबंध, ५४ ब्रिटिश नागरिकों की एंट्री पर भी रोक

मॉस्को ,२० अगस्त। रूस ने इंटरनेशन क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) के अभियोजकों और ब्रिटेन के मंत्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही ब्रिटेन के ५४ नागरिकों पर के रूस में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को रूस के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि यह निर्णय लंदन के शत्रुतापूर्ण रूस विरोधी कार्यक्रम और रूसी नागरिकों और कारोबारियों के खिलाफ लगाए गए एकतरफा प्रतिबंधों के जवाब में लिया गया है।
मंत्रालय के अनुसार, ब्रिटिश संस्कृति, मीडिया और खेल राज्य सचिव लुसी फ्रेजर और ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री एनाबेल गोल्डी उन लोगों में शामिल हैं, जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बयान में कहा गया है कि ब्रिटिश नागरिक और अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अभियोजक करीम खान पर भी बैन लगाया गया है।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी), गार्जियन मीडिया ग्रुप और डेली टेलीग्राफ के पत्रकारों को झूठी सूचना फैलाने, यूक्रेन में घटनाओं के कवरेज को दबाने का प्रयास करने के लिए प्रतिबंध सूची में शामिल किया गया है।

Scroll to Top