89 Views

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, जॉर्जिया चुनाव नतीजे पलटने के केस में करेंगे आत्मसमर्पण

वाशिंगटन ,२० अगस्त। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव नतीजे पलटने के केस में फुलटन काउंटी जेल में अगले सप्ताह आत्मसमर्पण कर सकते हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप और १८ अन्य आरोपियों पर साल २०२० के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जॉर्जिया के चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश करने का आरोप है। इस मामले में सोमवार को आरोप तय किए गए और २५ अगस्त तक डोनाल्ड ट्रंप के साथ सभी आरोपियों को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया गया है।
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रमुख उम्मीदवार हैं। वहीं बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट होनी हैं। अब जॉर्जिया चुनाव नतीजों को पलटने के केस में आत्मसमर्पण करने के चलते हो सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप इस पहली डिबेट में शामिल ना हो सकें। ऐसा कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप डिबेट में शामिल होने के बजाय एक ऑनलाइन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।
कई मामले दर्ज होने की वजह से डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप ४ आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं और इन मामलों में उन पर करीब ९१ आरोप लगे हैं। जॉर्जिया केस में डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने जॉर्जिया के शीर्ष चुनाव अधिकारी को कॉल करके चुनाव नतीजे पलटने के लिए पर्याप्त वोट ढूंढने का आदेश दिया था लेकिन चुनाव अधिकारी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था।
वहीं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के साथ रोन देसांतिस, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस, डग बर्गमैन, निक्की हेले और साउथ कैरोलिना के सीनेटर टिम स्कॉट, विवेक रामास्वामी और न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी का नाम शामिल है।

Scroll to Top