मुंबई,१४ अगस्त। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ‘ड्रीम गर्ल २’ के ट्रेलर के बाद से ही फैंस की नजर फिल्म की रिलीज पर टिकी हुई हैं। आयुष्मान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का हर सीन और हर डायलॉग आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। आयुष्मान और अन्नू कपूर की जोड़ी फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब फिल्म का पहला गाना ‘दिल का टेलीफोन २.०’ जारी कर दिया गया है।
आयुष्मान खुराना के फैंस की बेसब्री भी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल २’ का ट्रेलर देख भी लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में पूजा का अनोखा अंदाज पर फैसं का रिएक्शन देखने के लिए खुद आयुष्मान भी काफी एक्साइटेड हैं। अन्नू कपूर और आयुष्मान की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब होने वाली है। ऐसे में अब फिल्म का नया गाना दिल का टेलीफोन २.० लोगों की धड़कने बढ़ाने के लिए रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म २५ अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
बॉलीवुड के पॉपुलर गाने दिल का टेलीफोन की प्यारी धुन को मेकर्स फिर से लेकर आए हैं। इस गाने के पुराना वर्जन ने भी लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। उस वक्त भी ये गाना लोगों ने काफी पसंद किया था। अब ‘दिल का टेलीफोन’ नए ट्विस्ट के साथ वही पुराना जादू बिखरने के लिए तैयार है। ‘दिल का टेलीफोन २.०’ का कंपोजिशन मीत ब्रदर्स ने किया है, वहीं, जोनिता गांधी और जुबिन नौटियाल की जोड़ी ने गाने को अपनी आवाज दी है।
बात अगर ‘ड्रीम गर्ल २’ की स्टारकास्ट की करें तो आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म में अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आ रही हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में और भी कई ऐसे टैलेंटेड स्टार नजर आने वाले हैं, जो हंसी और मनोरंजन के विस्फोट का वादा करती है। इनमें अभिषेक बनर्जी, परेश रावल, विजय राज, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अन्नू कपूर और असरानी जैसे स्टार्स अपनी एक्टिंग टैलेंट से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देंगे।
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल २’ साल २०१९ में आई उनक ही फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। उस साल में इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट नुसरत भरूचा नजर आई थीं। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म की अपार सफलता के बाद ‘ड्रीम गर्ल २’ को लाने की प्लानिंग की गई लेकिन इस बार आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे नजर आ रही हैं। अब सालों बाद पूजा फिर से अपने आशिकों का दिल धड़काने के लिए तैयार है।
