मुंबई,०९ अगस्त। भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और लेखिका कल्कि कोचलिन पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म गोल्ड फिश को लेकर सुर्खियों में हैं। अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म २५ अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।इसके साथ निर्माताओं ने गोल्ड फिश का आधिकारिक पोस्टर साझा कर दिया है, जिसमें कल्कि और दीप्ति नवल की झलक देखने को मिल रही है।
कल्कि की फिल्म गोल्ड फिश का निर्देशन अनुराग कश्यप द्वारा किया जा रहा है।इसमें कल्कि के अलावा रजित कपूर, भारती पटेल, गॉर्डन वार्नके, रविन गनात्रा और शनाया रफत जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। गोल्ड फिश पूषन कृपलानी द्वारा निर्मित है।
इसके अलावा कल्कि अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की मेड इन हेवन २ में भी अभिनय करती दिखाई देंगी।इसका प्रीमियर १० अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
आपको बता दें कि फिल्म में मैमोरी, म्यूजिक, मेंटल हेल्थ और आइडेंटिटी जैसे मसलों को दिखाया गया है। इस फिल्म में कल्कि अनामिका के रोल में नजर आएंगी, वहीं दीप्ति नवल उनकी मां के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म की कहानी डिमेंशिया के विषय पर आधारित है। फिल्म में कल्कि अपनी मां (दीप्ति नवल) के पास लौटती हैं, जो डिमेंशिया से जूझ रही हैं।
इस फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, मैंने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डफिश देखी थी और यह फिल्म बहुत शानदार लगी। फिल्म में कल्कि और दीप्ति नवल के बीच दिखाया गया रिश्ता, स्क्रिप्टिंग, डायरेक्शन, सबकुछ बहुत खास है। यह बहुत खूबसूरत फिल्म है। मुझे खुशी है कि दुनियाभर के कई फेस्टिवल में प्रदर्शित होने के बाद अब यह भारतीय दर्शकों के सामने आ रही है।
इस फिल्म में काम करने को लेकर कल्कि भी अपना अनुभव साझा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, मदरहुड और कोविड के बाद फिल्म गोल्डफिश के जरिए स्क्रीन पर वापस लौटते हुए बहुत उत्सुक हूं। फिल्म में मां-बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है, जो मैंने और दीप्ति नवल ने अदा किया है। यह इमोशंस से भरी हुई दिल को छू लेने वाली फिल्म है।
